…और जब टीआई ने गाया, मेरे सपनों की रानी कब आएगी तूं, तो थिरक उठे पांव
पुलिस लाईन में कर्मचारियों ने मनाई शांतिपूर्ण चुनाव की खुशियां
टीकमगढ़। मेरे सपनों की रानी कब आएगी तूं, मेरी रूत मस्तानी कब आएगी तूं, चली आ, तूं चली आ….। राजेश खन्ना की फिल्म आराधना का सुपर हिट गीत सुनकर सभी के पैर थिरक उठे। इस गीत की जहां चर्चा जोरों पर है, तो वहीं दूसरी ओर शहर कोतवाली के थाना प्रभारी आनंद राज की यह प्रतिभा भी उभर कर सामने आई है। यहां बता दें कि आनंद राज कोतवाली में टीआई रहे एनके उपाध्याय और एसआई विनोद चौबे के बाद तीसरे ऐसे प्रभारी हैं, जिन्होंने गीतों के माध्यम से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। इस दौरान गौर करने लायक बात यह है कि तीनों ही थाना प्रभारियों ने किशोर कुमार के गीतों का गाया। झुम-झुम झुमरू गीत गाकर जहां विनोद चौबे छा गए थे, वहीं तत्कालीन टीआई एनके उपाध्याय भी किशोर कुमार के कई गीतों को गाकर दिलों में छाए रहे। यहां बता दें कि श्री चौबे जहां ढोलक भी शानदार बजाया करते थे, वहीं श्री उपाध्याय कंगा बजाकर धुन भी निकाला निकाला करते थे। अब श्री राज ने अपनी गाने की प्रतिभा तो दिखा दी। देखना है कि आने वाले समय में शायद संगीतकार के रूप में भी उनकी कला सामने आ जाए। बताया गया है कि शहर के कोतवाली थाने में पदस्थ निरीक्षक आनंद राज का गाना गाते हुए वीडियो सामने आया है। थाना प्रभारी अनोखे अंदाज में मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू गाना गाते नजर आ रहे हैं। टीआई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने की खुशी में पुलिस विभाग की ओर से 27 अप्रैल को पुलिस लाइन स्थित आरआई दफ्तर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल हुए थे। कार्यक्रम में सह भोज के साथ मनोरंजन के लिए संगीत का आयोजन किया गया था। इस दौरान टीआई आनंद राज ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू… गीत गाकर सबका मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दो दिन बाद सोमवार को टीआई के गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर मनाई खुशियां-
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ अधिकारी से लेकर जवान पिछले कई महीनों से पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे थे। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने की खुशी में 27 अप्रैल की रात पुलिस लाइन परिसर में कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ जवानों ने सहभोज किया।
Leave a Reply