भाजपा प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने जताया मतदाताओं का आभार

लोकेंद्र सिंह परमार टीकमगढ़

भाजपा प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने जताया मतदाताओं का आभार

टीकमगढ़। जिले में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत शांतिपूर्ण मतदान पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने मतदाताओं का आभार जताया। पत्रकारों से बात रकरते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री व जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने टीकमगढ़ लोकसभा व टीकमगढ़ जिले के सभी जनता जनार्दन मतदाताओं, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का राष्ट्रहित व लोकतंत्र के अपने सर्वोच्च अधिकार मतदान का प्रयोग करने पर आभार जताया, साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टरों, जिला पुलिस अधीक्षकों व संपूर्ण प्रशासन, समस्त विभागों व इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया पत्रकारों का भी शांतिपूर्ण मतदान करवाने पर आभार जताया। हरिशंकर खटीक ने खुद सबसे पहले सुबह अपने मतदान का प्रयोग करते हुए वोट डाला व सेल्फ ी लेकर अपने क्षेत्र की जनता व युवाओं को मतदान के लिए जागरूक किया। गौरतलब है कि भाजपा पार्टी से सात बार के सांसद व भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार प्रत्याशी के रूप में टीकमगढ़ लोकसभा से मैदान में उतरे हैं। लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को जारी होगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!