हायर सेकेण्डरी में एग्रीकल्चर से अर्पित खरे का जिले में प्रथम स्थान
टीकमगढ़। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा विगत दिवस हाई सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट घोषित किया गया है। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल का पिछली बार की अपेक्षा रिजल्ट इस बार बेहतर रहा है । तो वहीं हायर सेकेण्डरी स्कूल में टीकमगढ़ जिले के छात्र अर्पित खरे ने एग्रीकल्चर से जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि मध्य प्रदेश में हायर सेकेण्डरी में 12 वी रेंक दर्ज की है। हायर सेकेण्डरी में एग्रीकल्चर में 500 में से 460 अंक प्राप्त कर 92 प्रतिशत बनाई है। अर्पित खरे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 टीकमगढ़ में पढ़ाई की है। उनके पिता प्रभुदयाल खरे जो की एक छोटे व्यापारी है, उनकी माता श्रीमती संध्या खरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। टीकमगढ़ शहर के भैरव बाबा मुहल्ला तालदरवाजा निवासी छात्र अर्पित खरे ने अपनी सफ लता के लिए अपने माता-पिता और शिक्षक गुरु की प्रेरणा बताया है। श्री खरे की इस उपलब्धी पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा दिल्ली पंजीकृत के पदाधिकारियों सहित अन्य सजातिय बंधुओं ने बधाईयां दी हैं। बधाई देने वालों में प्रदीप खरे, विष्णु श्रीवास्तव, संजीव खरे, अशोक खरे, मुरारी लाल श्रीवास्तव, केके खरे, संजीव श्रीवास्तव, सुनीता खरे, विभा श्रीवास्तव, रूचि श्रीवास्तव, रमेश खरे, सुनील खरे, सुभाष खरे, श्रृषभ खरे, लालजी, मीरा खरे, प्रियंक खरे सहित अनेक लोगों के नाम शामिल हैं।
Leave a Reply