राशन दुकान के दो प्रबंधको के बीच हुई मारपीट

बुध्दनाथ चौहान की खबर

राशन दुकान के दो प्रबंधको के बीच हुई मारपीट

 

परासिया गुरुवार की शाम को परासिया के तहसील कार्यालय के सामने शासकिय राशन दुकान चलाने वाले दो प्रबंधको को बीच में जमकर मारपीट हो गई।

जिसमें दोनों प्रबंधको चोटे लगी लेकिन किसी ने भी पुलिस में शिकायत नहीं की बताया जा रहा है। कि राशन दुकान के प्रबंधको को पिछले कई महीने से कमीशन नहीं मिला है।जिसके कारण वे आर्थिक रूप से परेशान बताऐ जा रहें है।आज राशन दुकान के प्रबंधकों की बैठक हुई जिसमें विकासखंड के सभी प्रबंधक आए हुए थे।

चंदामेटा राशन दुकान के प्रबंधक का कहना था कि 6 माह से कमीशन नहीं मिला है परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। इस बात को लेकर न्यूटन राशन दुकान के प्रबंधक ने कहा कि इस बात को बाहर कहने का क्या मतलब है यही बात बैठक में अधिकारी के सामने रखना था। कमीशन की इसी बात को लेकर पहले दोनों प्रबंधकों के बीच में बहस हुई और फिर बात गाली गलौज तक पहुंच गई जिसके बाद दोनो आपस में भिड गए।एक दूसरे के साथ जमकर मारपिट हुईं हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला खाद्य आपुरती अधिकारी अजिज कजूर एवं परासिया विकास खण्ड के कनिष्ठ अधिकारि अजय चौधरी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों के प्रबंधकों की जनपद पंचायत के सभा कक्ष में बैठक ली जिसमें ई ,केवाईसी प्रगति की समीक्षा की गई जिला खाद्यान्न अधिकारी ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि परासिया क्षेत्र में मोबाइल फिटिग 97% और ई के,वाईसी 77% हुई है ।जो जिले के औसत के बराबर है ।खाद्य अधिकारी ने उपभोक्ताओं की ई,के,वाईसी पूर्ण करने के लिए सर्वे दल को घर-घर जाकर के,वाईसी करने के बारे में कहा खाद्य अधिकारी का कहना था कि ई ,के,वाईसी करने के लिए उपभोक्ता को पूर्व में सूचना देने की बात कही जिसमें कि उपभोक्ता उस दिन घर में रहकर ई केवाईसी कराए बैठक में खाद्य राशन दुकान के प्रबंधकों ने कमीशन नहीं मिलने सहित राशन दुकान के संचालन में आ रही समस्या को रखा है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!