और देवता चित न धरही,हनुमत सेइ सर्व सुख करई* श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर श्री संकटमोचन सेवा समिति, मारुती नगर हनुमान टेकरी, झाबुआ द्वारा 21से 23 अप्रेल 2024 तीन दिवसीय आयोजन रखा गया
और देवता चित न धरही,हनुमत सेइ सर्व सुख करई श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर श्री संकटमोचन सेवा समिति, मारुती नगर हनुमान टेकरी, झाबुआ द्वारा 21से 23 अप्रेल 2024 तीन दिवसीय आयोजन रखा गया
झाबुआ।
श्री संकटमोचन सेवा समिति,हनुमान टेकरी, द्वारा आयोजीत तीन दिवसीय कार्यक्रम मे 21अप्रेल को अमृतवाणी पाठ,फेँसी ड्रेस, और प्रश्न मंच का आयोजन रखा गया 22 अप्रेल को अखंड राम नाम जाप, सुन्दरकाण्ड, और भजन संध्या का आयोजन रखा गया
और 23अप्रेल को प्रातः 6 बजे श्री हनुमान प्रकटोत्सव आरती, और प्रातः 8 बजे पंचकुण्डीय मारुती यज्ञ और दोपहर 12:15 पर हनुमान जी की महा आरती कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हनुमान जी के हजारों भक्तो ने भोजन प्रसादी लाभ लिया!
श्री संकटमोचन सेवा समिति के सभी सदस्यो ने हनुमान प्रकटोत्सव को धूम धाम से मनाया!सेवा समिति से श्री राकेश जी झरबड़े से प्राप्त हनुमान जन्म उत्सव की जानकारी
Leave a Reply