जिला खरगोन आबकारी विभाग की अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही चारपहियार पहिया वाहन से अवैध रूप से मदिरा परिवहन करते मदिरा तस्कर गिरफ्तार
लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर खरगोन जिले में अबैध मदिरा के विरुद्ध *कलेक्टर खरगोन श्री कर्मवीर शर्मा के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी,श्री अभिषेक तिवारी* के निर्देशन में दिनांक 19.04.2024 को मुखविर से प्राप्त अबैध मदिरा परिवहन की सटीक सूचना के आधार पर *आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी,श्री सजेंद्र मोरी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी* के मार्गदर्शन मे गठित आबकारी दल द्वारा खरगोन कसरावद मार्ग पर टेमला फाटे के पास नाकाबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए वाहन मारुति डिजायर क्रमांक MP10 CA 6283 को रोककर तलाशी लेने पर वाहन से 6 पेटी देशी प्लेन मदिरा एवं 6 पेटी लेमाउंट केन बियर कुल मदिरा की मात्रा 126 बल्क लीटर,मदिरा जप्त कर वाहनचालक आरोपी अजय पिता नंदकिशोर जायसवाल निवासी- मोठापुरा थाना- ऊन,जिला-खरगोन को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी एकानंद उर्फ गोलू पिता गेंदालाल जायसवाल, निवासी ग्राम मोठापुरा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध *म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क, 34(2)* का प्रकरण ,*वृत खरगोन ‘अ’ के प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री मुकेश गौर* द्वारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपीयों को आज न्यायालय में पेश किया जायेगा।
मदिरा के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है। सबूत पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध भी नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। *जप्त मदिरा एवम वाहन का मूल्य लगभग 5,40,000/- रुपये* है।
उक्त कार्रवाई में *आबकारी उपनिरीक्षक अशोक शिंदे,मोहनलाल भायल,अजयपाल सिंह भदोरिया,सचिन भास्करे शिवम चौरसिया, सार्थक वर्मा, भारती मासरे एवं जिला खरगोन के आबकारी मुख्य आरक्षक / आरक्षक उपस्थित रहे!
*श्री अभिषेक तिवारी* *सहायक आयुक्त आबकारी, जिला खरगोन* ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध इस तरह की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
Leave a Reply