महापौर ने कहा-नकुलनाथ को वोट दें, समर्थक बोले; सॉरी आप लेट हो गए, हम बंटी भैया को देकर आ गए-सोशल मीडिया पर छिंदवाड़ा महापौर के पलटी मार स्टैंड पर प्रतिक्रिया

बुद्धनाथ चौहान छिंदवाड़ा

महापौर ने कहा-नकुलनाथ को वोट दें, समर्थक बोले; सॉरी आप लेट हो गए, हम बंटी भैया को देकर आ गए-सोशल मीडिया पर छिंदवाड़ा महापौर के पलटी मार स्टैंड पर प्रतिक्रिया

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने पलटी मार ली। महज 18 दिन पहले सूबे के मुख्यमंत्री के सामने भगवा गमछा धारण करने वाले महापौर 19 अप्रैल को सोशल मीडिया में प्रकट हुए और एक वीडियो पोस्ट करके उन्होंने जनता से क्षमा मांगी और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को वोट देने की अपील की।कुछ ही मिनटों में एक बार फिर सोशल मीडिया में छाए छिंदवाड़ा महापौर को समर्थकों ने हाथोंहाथ लिया और अधिकांश लोगों ने इसे सही कदम बताया लेकिन उनकी पोस्ट पर मजेदार कमेंट भी देखने को मिले। एक समर्थक ने कहा-भैया वीडियो लेट देखा और मैं तो बंटी भैया को वोट देकर आ चुका हूं। वहीं कुछ ने महापौर को कहा कि उन्हें राजनीति की समझ नहीं है और कुछ ने कहा-लौट के बुद्धु घर को आए। कुछ ने कहा कि अब आप घर के रहे न घाट के…

वहीं कुछ ने इसे देरी से लिया फैसला बताया। किसी ने यह भी कहा कि अब आपकी जरूरत नहीं। एक यूजर ने कहा कि आपने अपना राजनीतिक भविष्य खत्म कर लिया और कुछ इस कदम को पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा करार दिया। छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके से इस राजनीतिक विषय पर चर्चा करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!