खरगोन जिला ब्यूरो ✍️चीफ जीतू पटेल
लोकेशन बड़वाह
श्री राम जी के जयकारो के साथ निकली शौभायात्रा,झूमे श्रद्धालु, विधायक सचिन यादव भी शामिल

शहर मे निकाली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा एमजी रोड पर श्रद्धालुओं में दिखा भक्ति का उत्साह
बड़वाह ।श्रीराम जन्मोत्सव समिति बड़वाह के पावन पर्व राम नवमी पर बुधवार को मठ-मंदिरों में प्रभु श्रीराम के जन्म के दौरान घण्टी घड़ीयाल बजकर भये प्रकट कृपाला के स्वर गूंज उठे।मंदिर समिति द्वारा विशेष पूजन-अर्चन कर आरती की गई और प्रसाद बांटा गया।नागेश्वर मंदिर प्रांगण से शुरू हुई यात्रा झंडा चौक होते हुए एमजी रोड पर पहुंची।जहां श्रद्धालुओं में भक्ति का उत्साह और अधिक परवान चढ़ गया।हर कोई श्रद्धालु भक्ति से सराबोर होकर इस क्षण का साक्षी बना।यात्रा की अगुवाई भगवा ध्वज पताका लिए घुड़सवारों ने की। ओम गुरु म्यूजिक ग्रुप खरगोन के सुप्रसिद गायक कलाकार पीयूष कुशवाह गायिका विनिता जोशी खलघाट ने अपने साथियों के साथ एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए।ढोल, ताशे व ध्वनि यंत्र पर युवा श्रद्धालु खूब थिरकते रहे व जय-जय श्रीराम के उद्घोष लगाते रहे।
शहर की युवतियां रही आकर्षण का केंद्र












Leave a Reply