माँ आशापुरी धाम पर कन्या भोज के साथ विशाल भंडारे का आयोजन हुआ
ग्राम आशापुर में मां आशापुरी धाम पर चैत्र नवरात्रि पर नवचंडी यज्ञ के साथ दुर्गा अष्ठमी पर कन्याभोज एवम विशाल भंडारे का आयोजन हुआ ।
मंगलवार सुबह से शाम तक मंदिर में भक्तो का ताता लगा रहा सुबह नौ बजे से भंडारा प्रारंभ हुआ कन्याभोज के साथ ही शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की वही मंदिर को फूल माला के साथ ही भव्य सजावट की गई।
मंगलवार को समिति ने मंदिर परिसर में रात्रि 8 बजे महाआरती की विशेष तैयारीयो के साथ ढ़ोल, नगाड़ों से महाआरती का आनंद लिया।समिति द्वारा बताया की बुधवार नवमी पर 28,गोत्र के हजारों भक्त माँ का कुलदेवी के रूप में पूजन करेगे। माँ स्वंभू होकर दिन में तीन रूप धारण करती है ।
साथ ही बताया की ग्राम आशापुर एवम मंदिर समिति के सभी युवा साथियों ने व क्षेत्र के समस्त भक्तों ने तन,मन,ओर धन से नवरात्रि पर्व पर रात दिन अपनी सेवाएं देते हुए सहयोग किया समस्त साथियों को साधुवाद माता रानी की परम कृपा भक्तो पर बनी रहे पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आए
Leave a Reply