एमसीबीयू में खुलेगा प्रवेश सहायता केंद्र भटकने एवं गलत फॉर्म भरने से बचेंगे , छात्रों को विषय व ग्रुप चयन, फीस आदि भरने में मिलेगी बड़ी मदद
छतरपुर।महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर में नवीन शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 में छात्र छात्राओं के होने वाले प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी में ही प्रवेश सहायता केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिससे छात्रों को संकायों, विषयों एवं शैक्षणिक संस्था आदि की जानकारी प्राध्यापकों की समिति के मार्गदर्शन में सहज रूप से भरने की सुविधा मिल सकेगी।
कुलपति प्रो.शुभा तिवारी एवं कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल के मार्गदर्शन में नए सत्र 2024- 25 में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर में प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को विषय चयन, करने,फीस भरने एवं प्रवेश से संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ आरके पांडे के निर्देशन में सरस्वती हाल के बाजू वाले कक्ष में छात्र सहायता केंद्र बनाया गया है। छात्रों को प्रवेश संबंधी सहायता हेतु विश्वविद्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्राध्यापकों की एक समिति विद्यार्थियों को विषय चयन करने में तथा प्रवेश शुल्क स्वयं के फोन पे इत्यादि से जमा करने में मदद करेंगे।
Leave a Reply