मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना
गुना। डॉ मनमोहन माहौलिया राज्य कीटविज्ञानी भोपाल द्वारा मच्छरों में इंसेक्टिसाइड रेजिस्टेंस की जांच के लिए जिले का भ्रमण कर भदौरा के ग्राम खेजरा एवं पिपलोदा कला से सुशील सेवर एम टी एस के साथ मच्छरों के सेम्पल लिए तत्पश्चात डॉ सुदर्शन कुशवाह जिला मलेरिया अधिकारी गुना, श्री विष्णु रघुवंशी प्रभारी एएमओ, प्रदीप सेन एम टी एस ने संयुक्त रूप से विकासखंड बीनागज मे चांचौड़ा और मृगवास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लैव सुपरविजन किया.सुपरविजन कर डॉ माहौलिया ने प्रत्येक ग्राम मे बुखार के रोगियों की ब्लड स्लाइड अथवा रेपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट के माध्यम से जांच की जाए हाई रिस्क वाले गांवों में विशेष फोकस कर सर्वलेंस कार्य एवं वर्षा ऋतू के पूर्व हाई फोकस क्षेत्रों मे उचित प्रवंधन कर रोग नियंत्रण के कार्य की तैयारी का जायजा लिया l जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सुदर्शन कुशवाह द्वारा बताया गया कि कलेक्टर गुना फ्रैंक नोबल ए के निर्देशन एवं सीएमएचओ गुना के मार्गदर्शन में मलेरिया टीम द्वारा घर घर लार्वा सर्वे, जनजागरुकता एवं नगर पालिका द्वारा फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है l
Leave a Reply