किड्स वर्ल्ड स्कूल द्वारा अपना सिल्वर जुबली 25 वा शैक्षणिक सत्र सुंदरकांड एवं भजनों द्वारा प्रारंभ किया

वाजिद अली कुरेशी इंदौर

किड्स वर्ल्ड स्कूल द्वारा अपना सिल्वर जुबली 25 वा शैक्षणिक सत्र सुंदरकांड एवं भजनों द्वारा प्रारंभ किया-

स्थानीय सिग्नल बिहार के समीप स्थित किड्स वर्ल्ड स्कूल द्वारा अपना 25 वां शैक्षणिक सत्र सुंदरकांड एवं भजन संध्या द्वारा प्रारंभ किया, जिसमें महू के उभरते गायक शुभम सेन एवं उनकी टीम द्वारा सु मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया गायक शुभम सेन द्वारा शिव तांडव स्त्रोत गाकर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया भजन संध्या में पालक एवं बच्चों के अलावा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की शैक्षणिक संस्थाओं के डायरेक्टर एवं उनके परिजन उपस्थित रहे इसके अलावा ग्राम गांगलिया खेड़ी के सरपंच विक्रम सिंह पटेल, उपसरपंच धर्मेंद्र बगाना गवली पलासिया के सरपंच रवि पाटीदार , भाजपा नेताइंदर सिंह तवर मनोज पाटीदार हरि सिंह पटेल सोहन सिंह पटेल नरेंद्र बगाना सुरेश बगाना मुकेश परदेसी धर्मपाल सिंह ठाकुर मनीष गुप्ता के अलावा आर्मी वार कॉलेज के डिफेंस सिविलियन स्टाफ ओ एस राजेंद्र सिंह, श्री दुबे सर, बलजीत मिश्रा एवं अन्य मेंबर भी उपस्थित रहेi कार्यक्रम में भोजन प्रसादी भी सभी लोगों ने ग्रहण की, किड्स वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर रोशन सिंह शेखावत द्वारा बताया गया की शिक्षा के क्षेत्र में भी हमें हमारी पुरातन संस्कृति के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नई पीढ़ी को सुंसंस्कृत एवं राष्ट्र के लिए तैयार करना मुख्य उद्देश्य होना चाहिएiइस पूरे कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही की जहां सभी और सामाजिक समरसता की बात की जाती है किड्स वर्ल्ड स्कूल द्वारा यहां पर उससे ऊपर उठकर धार्मिक समरसता का संदेश दिया गया कार्यक्रम में अनेक मुस्लिम परिवारों द्वारा सुंदरकांड को न सिर्फ श्रवण किया बल्कि भोजन प्रसादी ग्रहण करते हुए सर्व धर्म सद्भावना की साबित कर दिखायाi

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!