गणगौर विसर्जन के दौरान ग्राम अंबापाठ में मधुमक्खियों का हमला, सेकड़ों लोग हुए घायल,जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पहुंचे अस्पताल, मरीज से की चर्चा
गणगौर विसर्जन के दौरान ग्राम अंबापाठ में मधुमक्खियों का हमला, सेकड़ों लोग हुए घायल,जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल पहुंचे अस्पताल, मरीज से की चर्चा
खंडवा।पंधाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अंबापाठ में आज एक गंभीर घटना के चलते मधुमक्खियों के हमले का सामना गांव के लोगों को करना पड़ा। गौरतलब हैं की गणगौर विसर्जन के अवसर पर इस गांव में उपस्थित लोगों पर मधुमक्खियों द्वारा हमला किया कर दिया गया, जिससे लगभग 80 से 100 लोग घायल हो गए, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जैसे ही घटना की खबर लगते ही पंधाना विधायक छाया मोरे ने तुरंत खंडवा सीएमएचओ और एसडीएम से संपर्क किया। उन्हे जरूरत के आवश्यक निर्देश देकर घायलों को खंडवा हॉस्पिटल रेफर करवाया । इसके तत्पश्चात उन्होंने अपने आवश्यक कार्यक्रम को रोककर जिला हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हाल जाने और डॉक्टरों को उचित उपचार के लिए अनुरोध किया। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि रविवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल जिला अध्यक्ष पटेल मंडल अध्यक्ष शेखर पटेल जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज बलिराम मांगीलाल, नंदराम बरजोर, फूलचंद चामरा, पाराशर पंडित जी ,अर्जुन मनोहर जसमा बाई मनोहर, पेमल बाई ताराचंद, मोहित ताराचंद, रविंद्र नंदराम ,रूपबाई नंदराम ,पूनम बाबूलाल से उनके हाल-चाल जाने व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की अच्छे इलाज के लिए डॉक्टर से भी चर्चा सांसद श्री पाटिल ने की ,इस घटना के बारे में खंडवा एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह ने बताया की मधुमक्खियों के हमले के पीछे की वजह फिलहाल जांच का विषय हैं । लेकिन अभी घायलों को उचित चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है, घायलों के लिए पर्याप्त प्रबंधन किए गए और कोई भी जनहानि नही हुई , जिला अस्पताल में ज्ञानेश्वर पाटिल के साथ जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे, प्रवक्ता सुनील जैन मुकेश तनवे आशीष चटकेले धर्मेंद्र बजाज,मंगलेश तोमर बप्पी नरवाले, शेखर पटेल, गणेश मोदी दुर्गा प्रसाद चौरे, राजेश राठौर साथ थे।
Leave a Reply