30 फीसदी तक चमक कम हुए गेंहू को भी मिलेगा समर्थन मूल्य का भाव
मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश-ओले और आंधी से इस वर्ष किसानों को गेहूं की फसल में काफी नुकसान हुआ है। साथ ही मौसम की मार से गेहूं की चमक भी कम हुई है। हालांकि सरकार ने किसानों को राहत देते हुए निर्देश दिया है कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण जिन किसानों के गेहूं की 30 फीसदी तक चमक कम हुई है उन किसानों का गेहूं उसी रेट पर खरीदा जाएगा। जिले में स्थापित 50 उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन का कार्य जारी है तथा 30 प्रतिशत तक (चमक विहीन) लस्टर लॉस उपार्जित गेहूँ पर पूर्ण समर्थन मूल्य की राशि मय राज्य बोनस (2275+125) रूपये 2400 का किसानों को भुगतान किया जायेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भारत सिंह जमरे ने बताया कि इच्छुक पंजीकृत कृषक 30 प्रतिशत तक लस्टर लॉस (चमकविहीन) गेंहू को समर्थन मूल्य 2400 रुपये में उपार्जन केन्द्रों पर विक्रय कर सकते है।
Leave a Reply