सहकारी संस्था हुई कम्प्यूटरीकृत,ग्राहकों को नही होगी समस्या
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित खरगोन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी. एस. धनवाल जी के निर्देशन में भारत सरकार की कम्प्यूटराईजेशन योजना के तहत खरगोन जिले की सहकारी संस्था आशापुर कंप्यूटरीकृत हुई। संस्था आशापुर को जिला बैंक की प्रथम कंप्यूटरीकृत होने का गौरव प्राप्त हुआ।
बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी संस्था आशापुर खरगोन जिले के विंध्याचल के निकट होकर वनानंचल में सदस्यों को अच्छी सेवाएं प्रदान करने के लिए एवं उनका पूरा विवरण लेखांकन के लिए संस्था का कंप्यूटराइजेशन होकर संस्था पूर्णरूप से कंप्यूटरीकृत हो गई है।
संस्था में कुल 1835 सदस्य होकर 1380 कृषको को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराकर कृषि ऋण प्रदाय किया जाता है ।संस्था के कुल कृषको में से 95% वनांचल कृषक है । संस्था वनांचल में होकर भी मात्र 66 कृषक कालातीत है । संस्था द्वारा कुल 1108.67 लाख ऋण वितरण किया जाकर संस्था में सदस्यों के 119.57 लाख सेविंग डिपाजिट है।
संस्था प्रबंधक तिलोक यादव ने बताया की वनांचल क्षेत्र में कृषको के लिए अधिक से अधिक सेवाए उपलब्ध कराएंगे
Leave a Reply