अतिथि शिक्षकों ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा
बिगत दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की
नरसिंपुर जिले के मुगवानी ग्राम में चुनावी आम सभा में
अतिथि शिक्षकों के जिला अध्यक्ष एस के सोनी के नेतृत्व में हेली पेड ग्राउंड तथा आम सभा स्थल पर ज्ञापन सौंपा गया।
विगत भाजपा सरकार के द्वारा 2 सितंबर 2023 को अतिथि शिक्षक महापंचायत की सभी बातें और घोषणाएं पूरी करने का निवेदन किया गया।
ज्ञापन में चिंता की गई की सभी अतिथि शिक्षकों को 30 अप्रैल में बाहर कर दिया जाएगा एक बार फिर अतिथि शिक्षकों के ऊपर रोजगार की समस्या खड़ी हो जाएगी। जो अतिथि शिक्षक पहले बाहर कर दिये गए उन्हें वापिस समायोजित किया जाए ।
अतिथि शिक्षकों की सीनियारटी और अनुभव देते हुए गुरुजी जैसी परीक्षा लेकर तथा अतिथि शिक्षक पंचायत में की गई घोषणा के अनुसार उनका नियमितकरण किया जाए।
बहुत से अतिथि शिक्षक ऑफलाइन रूप से स्कूल में ज्वाईन है उनका जीएफएमएस पोर्टल पर ऑन-लाईन जॉइनिंग ना होने के कारण मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है ,
इनका मानदेय अविलम्ब भुगतान किया जावे,आदि बिंदुओं का उल्लेख ज्ञापन में किया गया।
ध्यान देंने योग्य की वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के मध्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर
अतिथि शिक्षकों को लेकर घमासान मचा हुआ है एवं अतिथि शिक्षक का मुद्दा प्रदेश की राजनीति में उबाल लिए हुऎ हैं।
अतिथि शिक्षकों ने आशा व्यक्त की है कि शीघ्र ही ज्ञापन में की गई मांगों के आदेश जारी किए जाएंगे।
ज्ञापन देते समय अतिथि शिक्षक संघ से बृजेंद्र नेमा जिला उपाध्यक्ष ,सचिन शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष नरसिंहपुर, मानक लाल मेहरा, ओम प्रकाश ठाकुर ,रूपेंद्र पाटकर, निर्मल गुप्ता ,विवेक स्वामी, अमन गुप्ता
आदित्य गुप्ता, कृष्ण पाल पटेल, लकी गुप्ता, राम कुमार पटेल
Leave a Reply