खंडवा मे आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा

खंडवा मे आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

  विगत कई दिनो से आईपीएल क्रिकेट मैच मे सट्टा लगा कर अवैध रूप से धन कमाने संबंधी सूचना पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय को प्राप्त हो रही थी जिस पर शहर के थाना प्रभारियो को कार्यवाही हेतु बताया गया था। दिनांक 10- 04-24 को थाना प्रभारी मोघट रोड निरी. संजय पाठक को थाना क्षेत्र मे ईद इन्तजाम डयुटी हेतु हमराह बल प्रधान आर. 456 अमर प्रजापन, प्रधान आर. 226 महेन्द वर्मा मय शासकीय थाना वाहन मोबाईल से भ्रमण के दौरान अंजनी टाकीज के पास विश्वसनीय मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि अंजनी टाकिज के पीछे सुमन चौधरी के मकान में दूसरी मंजिल पर कुछ लोग अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा लैपटाप एवं मोवाईल में चलाकर रुपये का दाव लगाकर व्यवसाय कर रहे है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा के मार्गदशन मे सूचना पर विश्वास कर कार्यवाही में सहयोग हेतु सायबर टीम निरीक्षक राजकुमार राठौर, प्रधान आर. विक्रम वर्मा, प्रधान आर. जितेन्द्र तथा मोटर सायकिल भ्रमण पर डयूटी में लगे आर. 236 निर्भयसिंह को वायरलेस पर तलब किया गया। हमराह बल प्र.आर. 456 अमर तथा प्र. आर. 226 महेन्द को माध्यम से दो राहगीर पंचान को तलब किया गया तथा हमराह बल सायबर टीम व पंथानी को मुखबिर की सूचना से अवगत कराया गया तथा मौके पर मुखबिर पंचनामा तैयार किया गया। बाद नगर पुलिस अधीक्षक कार्यलय से सर्च वरन्ट प्राप्त कर मुखबिर व्दारा बताये स्थान सुमन चौधरी के मकान पर मय बल पंचान के पहुंचा और सीढ़ियो से चढ़ कर मकान के दुसरी मंजिल पर पहुंचा जहा पर कमरे मे कुछ लोगो की अवाज आ रही थी जिसको हिकमत अमली से दरवाजे को खुलवाया गया। देखा तो दो व्यक्ति टेबल पर लैपटॉप एवं मोबाईल से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा चला रहे थे। टेबल पर 10 मोबाईल फोन रखे होकर लगातार बज रहे थे। साथ ही एक रजिस्टर व पन्नो पर हिसाव किताब लिखा होकर दो लीड पेन रखे थे। मौके पर मिले व्यक्तियो के नाम पता पुछने पर उन्होंने उनका नाम राजेश पिता नरेन्द्रसिंग जुनेजा जाति पंजाबी उम्र 51 साल निवासी कावेरी विहार कालोनी खंडवा तथा रितेश पिता मागीलाल पवार जाति राजपुत उम्र 24 साल निवासी ग्राम कोलगाव थाना जावर हाल सुमन चौधरी के मकान खंडवा के होना बताये। मौके पर पूछताछ करते राजेश जुनेजा ने बाताया कि मकान सुमन चौधरी का है, जिसे मैने सुमन चौधरी के लड़के अनिल चौधरी से बातचीत कर मकान के दुसरी मंजिल का कमरा किराये से लिया है और उसमे मैने ही क्रिकेट पर सट्टा संचालन हेतु उपकरण लगाये हैं। उक्त पकडे गये व्यक्ति राजेश जुनेजा तथा रितेश पवार का कृत्य धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध पाये जाने से आरोपीयो के कब्जे की मौके पर टेबल पर रखे सट्टा उपकरण एक एचपी कंपनी का लेपटाप जिसमे Sun Disk कंपनी की पेन ड्राईव 64 GB जिसमे सट्टा का साफ्टवेयर एवं अन्य सम्पूर्ण हिसाब है, लगी है कीमती करीब 35000 रुपये का, एक सैमसंग कंपनी का मोबाईल जिसका मोबा. न. 7828555896 कीमती करीब 10000रु, चार आर्डटेल कंपनी के कीपेड मोवाईल कीमती करीब 6000 रुपये, दो लावा कंपनी के मोबाईल कीमती करीब 3000 रुपये तथा एक इनटेक्स कंपनी का कीपेड मोबाईल कीमती करीब 1500 रुपये, तीन मोबाईल चार्जर, एक लेपटाप चार्जर, एक लेपटाप कीबोर्ड, एक लेपटाप माऊस, एक हेड फोन ब्लुटुथ एक एक्सटेशन बोर्ड मय केबल वायर, एक आनंद कंपनी का नोट बुक जिसके आखरी के तीन पेज पर सट्टा का हिसाब लिखा है। साथ ही नोटबुक के 28 पेज जिसमे सट्टा का हिसाब लिखा है। एक तख्ती तथा दो लीड पेन आरापी राजेश की तलाशी मे नगदी 4500 रुपये व एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल जिसका मो.न. 8839721169 कीमती करीब 17000 रुपये का तथा आरोपी रितेश पवार के पास से एक एप्पल कंपनी का पुराना मोबाईल जिसका मोबाईल नंबर 8120716051 कीमती करीब 30000 रुपये कुल कीमती 102500 तथा नगदी 4500 रुपये कुल सट्टा उपकरण कीमती मय राशी 107000 रुपये मिले के मिले जो पंचानो के समक्ष विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया। आरोपीगणो को धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय खंडवा पेश किया गया ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!