आपस में मिलजुलकर मनाएं सभी त्यौहार-चैत्र नवरात्र, रामनवमी, ईद एवं अंबेडकर जयंती को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
खरगापुर । पुलिस थाना खरगापुर द्वारा सोमवार को शांति एकता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सोमवार को चैत्र नवरात्र, रामनवमी, ईद, अंबेडकर जयंती सहित अन्य आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा की गई। शांति समिति की बैठक नगर परिषद अध्यक्ष कु दीप्ति कोरी की थाना अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई ग्रामों के गणमान्य व्यक्तियों, नेताओं, युवाओं व डीजे संचालकों ने उपस्थित होकर भाग लिया। बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने आने वाले हिन्दू व मुस्लिम त्योहारों को लेकर सभी समुदायों के उपस्थित व्यक्तियों से चर्चा की गई और आने वाले आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक तरीके से मनाने के लिए शासन व प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि शासन व प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुसार चैत्र नवरात्र, रामनवमी, ईद, अंबेडकर जयंती सहित अन्य आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। इस दौरान यदि कोई अप्रिय घटना होती है, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। थाना प्रभारी ने शांति समिति में उपस्थित सभी व्यक्तियों को बताया कि आगामी सभी हिन्दू व मुस्लिम त्यौहार शांति, सौहार्द व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। शांति समिति बैठक के दौरान डाक्टर महेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता भाजपा रामलाल पंडा, अज्जू मस्तान, मनोज सोनी पार्षद, के अग्रवाल, ऋ तुराज राय, अध्यक्ष प्रतिनिधि किशोरीलाल कोरी, श्याम बिहारी मिश्र मिश्रा साविर खान व पुलिस स्टाप सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply