यातायात के कर्मचारियो द्वारा किये गये अच्छे कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा किया गया पुरुस्कृत
दिनांक 05.04.24 को दोपहर में इंद्रा चौक से ओव्हर ब्रिज होकर कहारवाडी तक सड़क मे एक डंपर से आयल गिर जाने से दो पहिया वाहन चालक फिसल कर घायल हो रहे थे। यातायात पुलिस के कर्मचारी कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे, ओव्हर ब्रिज दोनो तरफ से यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया, चालको को सचेत किया, रोड मे गिरे आयल पर नगर निगम कर्मियों से डस्ट डलवाया और आम जनमानस को बड़ी दुर्घटना होने से बचाया। इस कार्य हेतु थाना यातायात के आर. 668 कुणाल ज्ञानी, आर. 384 कमल परिहार एवं आर. 709 मुक्तेश्वर कुमार राजभर का कार्य सराहनीय रहा। यातायात कर्मचारियों का उक्त कार्य प्रशंसनीय एवं सराहनीय होने से पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा प्रत्येक यातायात कर्मचारी को 500 रू के नगद राशि से पुरुस्कृत किया है ।
Leave a Reply