पावर हाउस में बने गोदाम में लगी आग आकाशीय बिजली गिरने के बाद शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, कई ट्रांसफार्मर जले
टीकमगढ़। शहर के पुरानी टेहरी स्थित विद्युत कंपनी के पावर हाउस में रविवार देर रात गोदाम में आग लग गई। हादसे में गोदाम में रखा ऑयल, कुछ ट्रांसफार्मर और केबिल जलकर खाक हो गए। अधिकारियों की सूचना पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया गया। विद्युत कंपनी में पदस्थ शहर इंचार्ज आशुतोष रावत ने बताया कि रविवार रात तेज हवाएं चल रही थी। इसी दौरान पावर हाउस से थोड़ी दूर आकाशीय बिजली गिरी। जिससे पावर हाउस के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उन्होंने बताया कि गोदाम में ट्रांसफार्मर के ऑयल से भरे ड्रम रखे थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में विद्युत ट्रांसफार्मर और विद्युत केबिल भी रखी थी। आग लगते ही तुरंत दमकल टीम को सूचना दी। थोड़ी ही देर में दो फायर ब्रिगेड मशीन मौके पर पहुंची और समय रहते आग को बुझा दिया गया। घटना में गोदाम में रखा ऑयलए ट्रांसफॉर्मर और केबल जल गए है।
*शहर में 3 घंटे बंद रही विद्युत सप्लाई-*
पावर हाउस में आग लगने की घटना के बाद विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। जिसके चलते शहर में करीब 3 घंटे तक लाइट बंद रही। गोदाम में आग पूरी तरह बुझ जाने के बाद रविवार देर रात बिजली की सप्लाई चालू की गई।
Leave a Reply