शराब ठेकेदार के आगे आबाकारी और पुलिस विभाग हुआ नतमस्तक। गांव गांव गली गली बिक रही अवैध शराब

खरगोन जिला ब्यूरो ✍️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन बलवाडा

शराब ठेकेदार के आगे आबाकारी और पुलिस विभाग हुआ नतमस्तक। गांव गांव गली गली बिक रही अवैध शराब।

खरगोन जिले के ब्लॉक बड़वाह तहसील अंतर्गत ग्राम बलवाड़ा में देसी विदेशी शराब दुकान का ठेकेदार पूरे क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री कर रहा है यह कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है ठेकेदार ने पूरे क्षेत्र के गांव और गलियों में अपने लाइसेंस पर अपने एजेंट बिठा रखे हैं

क्षेत्र में कोई भी गांव ऐसा बाकी नहीं जहां इस ठेकेदार का एजेंट ना और आबाकारी विभाग के नियमों के विरुद्ध बिना नंबर के टू व्हीलर वह फोर व्हीलर वाहनों से बेवकूफ होकर अवैध शराब का व्यवसाय किया जा रहा है माजी ग्रुप शराब ठेकेदार के आगे आबकारी विभाग अधिकारी कर्मचारी और पुलिस विभाग भी नतमस्तक होते दिखाई दे रहे हैं शिकायत होने पर ठेकेदार के एजेंट पर छुटपुट केस दर्ज कर मामले से इतिश्री कर लेते हैं आबकारी विभाग द्वारा जिस ठेकेदार की शराब है उस पर कोई करवाई नहीं होती।

डायरियों पर अपने एजेंट बैठाकर गली मोहल्ले में हो रहा अवैध शराब का व्यापार।

जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने हर गांव वह गली मोहल्ले में अपने एजेंट बनाकर उनसे तय राशि जमा कर ली जाती है जमा राशि में एजेंट को डायरिया बनाई जाती है और उस डायरी में ही माल का लेखा-जोखा रखा जाता है एजेंट के पास अन्य किसी ठेकेदार का माल मिल जाने पर उनकी जमा राशि जप्त कर ली जाती है आबाकारी विभाग का ठेकेदार को पूरा संरक्षण वह सहयोग प्राप्त रहता है।

अवैध परिवहन टू व्हीलर गाड़ियों से।

शराब ठेकेदार अपने दो पहिया और चार पहिया वाहनों से गांव एवं क्षेत्रों में शराब पहुंच रहे हैं शिकायत मिलने पर आबाकारी विभाग एजेंट पर केस दर्ज कर ठेकेदार को बचा लेता है इसके बाद फिर अवैध रूप से देसी विदेशी शराब का परिवहन फिर सुचारू रूप से चालू हो जाता है पर जिस ठेकेदार द्वारा इन एजेंटों को शराब दी जाती है उसे पर कोई कार्रवाई नहीं होती इसका यह प्रतीत होता है कि ठेकेदार को आबकारी व पुलिस का संरक्षण प्राप्त रहता है।

नाबालिक बच्चे और महिलाएं हो रही है इसका शिकार।

ठेकेदार की गली-गली और गांव-गांव शराब पहुंचाने की शिकायत कई बार की जाती है लेकिन ठेकेदार शिकायतकर्ता को जरा धमक का शिकायत बंद करवा देता है गांव गांव बिक रही इस अब शराब की लत का शिकार नाबालिक बच्चे भी हो रहे हैं युवा पीढ़ी भी इसकी चपेट में आ रही है क्षेत्र में महिलाओं पर अत्याचारी घटनाए दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है कई जगह पति शराब के नशे में पत्नी और बच्चों से मारपीट करते हैं घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है इससे कई परिवार टूटने की कगार पर पहुंच चुके हैं। शराब के नशे में कई आदमी बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम देता है वह शराब ठेकेदार द्वारा बगैर पंचायत एनओसी शराब दुकान चला रहे हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!