डायल 100 में झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध थाना मुंदी मे प्रकरण पंजीबद्ध

शेख आसिफ खण्डवा

“डायल 100 में झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध थाना मुंदी मे प्रकरण पंजीबद्ध।

 दिनांक 07.04.24 को डायल 100 मे दिन मे 11 बजे
इवेंट क्रमांक 4072 के माध्यम से मोबाइल नं. 877 03 71461 से कालर द्वारा सूचना दी गई कि हनुवंतिया टापू मे 04 लोग बैक वॉटर मे डूब गए है डायल 100 मे ड्यूटी आर 543 फज़ल एवं पायलेट साबिर ने सूचना को अटेण्ड किया तथा मोके पर रवाना हुये तथा पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय इस सूचना को गंभीरता से लेते हुये तुरंत कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना प्रभारी मुंदी निरी. राजेंद्र नरवरिया, चौकी प्रभारी बीड को मोके पर रवाना किया गया तथा एस.डी.आर.एफ़ टीम के प्रभारी मनीष यादव को उनकी बचाव टीम के साथ खंडवा से हनुवंतिया रवाना किया गया । कालर को बार बार फोन लगाने पर फोन स्विच ऑफ बता रहा था । हनुवंतिया टापू मे बैक वॉटर मे स्टाफ एवं गाँव वालों की मदद से पूरे क्षेत्र मे तलाश की गई डायल 100 मे दी गई सूचना असत्य पाई गई कालर द्वारा असत्य सूचना देकर शासन प्रशासन को भ्रमित किया गया जिससे कानून व्यवस्था की विपरीत परिस्थिया निर्मित हुई । वर्तमान मे लोक सभा चुनाव 2024 हेतु आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसमे जिला कलेक्टर खंडवा द्वारा भ्रामक जानकारी फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 144 जाफ़ौ के तहत निषेध आदेश जारी किया गया है । आरोपी मोबाइल नं 8770371461 के सिम धारक के द्वारा भ्रामक एवं गलत जानकारी डायल 100 के माध्यम से देकर उक्त आदेश का उल्लंघन किया गया है इसलिए आरोपी के विरुद्ध थाना मुंदी मे अपराध क्र. 168 / 24 धारा 177, 188 भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही है ।

                       आम जनमानस से अपील है की शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनो एवं सुविधाओ का सही उपयोग करे तथा भ्रामक एवं गलत जानकारी देने से बचे अन्यथा गलत जानकरी देने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!