जिले मे 49 वाहन चालको के विरुद्ध एम. व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही,तथा 134 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।कुल 116 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की भी की गई कार्यवाही

शेख आसिफ खण्डवा

जिले मे 49 वाहन चालको के विरुद्ध एम. व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही,तथा 134 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।कुल 116 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की भी की गई कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्ग दर्शन मे आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला खंडवा मे प्रतिदिन वारंटियों की धर पकड़ की जा रही है जिसके तहत दिनांक 05.04.24 को कुल 16 गिरफ्तारी वारंट, 01 स्थाई वारंट, 20 जमानती वारंट, 42 संमस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग अलग न्यायालय के तामील किये गए।

                    जिले मे कुल 05 आरोपियों के विरुद्ध 05 अलग अलग आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किये गये है एवं कुल 63 लीटर अवैध देसी प्लेन व महुआ की शराब कुल कीमती 10700 रूपये जप्त की गई है। थाना मोघटरोड मे आरोपी धीरेन्द्र पिता कडवा निवासी अहमदपुर खैगाव खंडवा उक्त के कब्जे से प्लास्टिक की केन मे कच्ची हाथ महुआ शराब 15 लीटर कीमती 2250रु. की विधिवत जप्त की गई । थाना पंधाना मे आरोपी संजय पिता हब्बू उम्र 35 साल जाति गोसाईं निवासी नानखेडा घटना दिनांक को एक प्लास्टिक की थैली मे 40 क्वार्टर अवैध शराब रायल सिलेक्ट कम्पनी की कीमती 2000 रुपये की बेचने हेतु ले जाते पकडा गया। थाना छैगांवमाखन मे आरोपी हरेराम पिता कन्हैया जाति काछी उम्र 31 साल निवासी ग्राम कोलाडिट के कब्जे से 02 प्लास्टिक की केनो मे कुल 20 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 3000रू. की विधिवत पंचानो के समक्ष जप्त की गई। थाना पंधाना मे आरोपी सवालसिंह पिता कहारसिंह बारेला उम्र 42 साल निवासी नीमसेठी के कब्जे से 15 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 2250 रूपये की जप्त की गई । थाना मूंदी मे आरोपी रवि पिता खुमान सिंह जाति भिलाला उम्र 22 साल निवासी पीपलकोटा के कब्जे से 8 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 1200 की जप्त की गई। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

                      जिले मे यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 49 वाहन चालको के विरुद्ध एम. व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 18500रु. वसूल किये गये है।

                      जिले के विभिन्न थानो मे कुल 134 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 107,116 (3) जा.फौ. के तहत 116 प्रकरण 123 अनावेदकों के विरुद्ध, 110 जा. फौ. के तहत 08 प्रकरण 08 अनावेदकों के विरुद्ध, 151 जा. फौ. के तहत 04 प्रकरण 04 अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। कुल 116 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!