कांग्रेस आरक्षण खत्म करने को लेकर फैला रही भ्रम, भाजपा ने ही किया आदिवासियों का सम्मान-छिंदवाड़ा विकास का ये कैसा सपना है जो 45-45 साल तक पूरा नहीं हो रहा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
कांग्रेस आरक्षण खत्म करने को लेकर फैला रही भ्रम, भाजपा ने ही किया आदिवासियों का सम्मान-छिंदवाड़ा विकास का ये कैसा सपना है जो 45-45 साल तक पूरा नहीं हो रहा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
छिंदवाड़ा। कांग्रेस देश में भ्रम फैला रही है कि भाजपा संविधान बदल आरक्षण खत्म कर देगी, लेकिन क्या सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा से पास हो जाने पर कोई कानून बन जाता है। कानून बनता है देश के राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से, ऐसे में क्या किसी आदिवासी का बुरा होता देख हमारी बहन माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी कभी ऐसा होने देंगी। अब तक आदिवासी समाज का जितना सम्मान भाजपा ने किया किसी ने नहीं किया।
प्रधानमंत्री मोदी जी की योजनाओं और संकल्पों से आज देश का आदिवासी गौरान्वित महसूस कर रहा है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाडा लोकसभा क्षेत्र के पांढुर्ना विधानसभा के नानंदवाड़ी में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान आमसभा को लोकसभा प्रत्याशी श्री बंटी विवेक साहू, छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव, पांढुर्णा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती वैशाली महाले ने भी संबोधित किया।पांढुर्णा को जिला बनाने का गौरव भाजपा को
Leave a Reply