राम भक्तों ने आमंत्रण पत्र के साथ बांटे धर्म ध्वज-रामनवमी पर धूमधाम से निकलेगी शोभायात्रा, भोपाल के ढोल होंगे मुख्य आकर्षण
टीकमगढ़। शहर में रामनवमी पर्व की तैयारियों को लेकर हर दिन प्रभात फेरी निकाली जा रही है। शुक्रवार को नजर बाग मंदिर से प्रभात फेरी शुरू हुई। पुरानी टेहरी मोहल्ले में राम भक्तों ने घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र और धर्म ध्वज का वितरण किया। इस दौरान श्रीराम जन्मोत्सव परिवार के सदस्यों ने 17 अप्रैल को श्रीराम जन्म महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया। श्रीराम जन्मोत्सव परिवार के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को आमंत्रण पत्र वितरण के लिए सात अलग-अलग टोलियां बनाई गई। पुरानी टेहरी मोहल्ला , टावर लाइन, बड़ी देवी मंदिर मोहल्ला, तिवारी मोहल्ला, बड़े पुल के पास सहित आसपास के क्षेत्र में घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र और धर्म ध्वज बांटे गए।इस दौरान लोगों से 17 अप्रैल को श्री रामनवमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाने की अपील की गई। साथ ही नजरबाग मंदिर में दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्म महोत्सव और शाम 5 बजे शोभायात्रा में शामिल होने का आमंत्रण सौंपा गया। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल तक शहर के अलग-अलग वार्डों में प्रभात फेरी निकाल कर घर-घर आमंत्रण पत्र का वितरण किया जाएगा। नवरात्र के दौरान शहर में शाम के समय महा आरती के आयोजन भी शुरू किए जाएंगे।
शोभायात्रा में भोपाल की मंडली होगी मुख्य आकर्षण-
17 अप्रैल को श्री रामनवमी पर्व की शोभायात्रा में भोपाल के बाबा बटेश्वर समिति के सदस्य शामिल होंगे। श्रीराम जन्मोत्सव परिवार ने बताया कि भोपाल की बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर ढोल बजाए थे। जिसकी सराहना खूब हुई थी। अयोध्या में प्रस्तुति देने वाली यह समिति अब टीकमगढ़ में अपने 108 सदस्यों के साथ प्रस्तुति देगी। समिति के सदस्य आयोजन के एक दिन पहले टीकमगढ़ आ जाएंगे।
Leave a Reply