खरगोन बड़वानी लोकसभा प्रत्याशी पोरलाल खरते कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश प्रत्याशी को मिल रहा है अपार समर्थन

खरगौन जिला ब्यूरो ✍️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन बागोद

खरगोन बड़वानी लोकसभा प्रत्याशी पोरलाल खरते कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश प्रत्याशी को मिल रहा है अपार समर्थन

हम आपको बताना चाहेंगे कि ग्राम बागोद में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला प्रभारी ठाकुर जय सिंह ने कहा कि शाजापुर में सभा व रोड शो किया था विधानसभा चुनाव में किसान के हित में बात कही गई थी कि गेहूं 2700 रुपए क्विंटल के भाव से खरीदे गए किसान भाई यह बताओ क्या गेहूं खरीदे सिर्फ मोदी झूठ बोल रहा है और जनता को गुमराह कर रहा है पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने साधा बीजेपी पर निशाना और कहा कि अभी विधानसभा चुनाव में एवं मशीनों में भी गड़बड़ की गई मेरे द्वारा वापस से गिनवाने पर मतों में अंतर साफ देखने में आया महंगाई भ्रष्टाचार अत्याचार एक काम कर रही है

बीजेपी की सरकार जिला अध्यक्ष विनायक जी नायक ने कांग्रेस प्रत्याशी शासकीय नौकरी छोड़कर खरगोन बड़वानी क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए सर्विस को त्याग दी ऐसे प्रत्याशी का साथ दो प्रत्याशी पोरलाल ने सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा बीजेपी का सांसद गजेंद्र पटेल आपके बीच में आए तो आपने उनसे पूछना कि सदन में कभी किसानों के हित में बात की क्या और खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र में कितना विकास कार्य दिया यह बताओ गजेंद्र पटेल नरेंद्र मोदी पर भी सदा निशाना कहा अच्छे दिन आएंगे क्या आए

किसानों की आमदनी दुगनी कर देंगे हुई क्या आमदनी दुगनी हुई क्या विशेष रूप से कार्यकर्ता मौजूद है देवी सिंह पटेल प्रहलाद पटेल सुरेंद्र सरपंच मनोहर पटेल शिवम गुर्जर श्याम मंडलोई प्रकाश खेडेकर गोविंद से समर सिंह प्रकाश नाया प्रदीप विकास कार्यक्रम के बाद भोजन की व्यवस्था रखी गई थी संचालन अशोक जैन ने किया आभार विमल डांगी ने माना

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!