अप्रैल माह का खाद्यान्न 25 अप्रैल तक वितरण करने के निर्देश कलेक्टर ने ली उपार्जन समिति की बैठक
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने 04 अप्रैल को उपार्जन समिति की बैठक लेकर समर्थन मूल्य पर गेहूँ एवं चना की खरीदी, खरीफ सीजन 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. जमरे, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ श्री पी.एस. धनवाल, कृषि विभाग श्री ठाकुर, मार्केटिंग फेडरेशन, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री रावत, वेयरहाउस के जिला प्रबंधक श्री ओसारे एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए जिले में 50 केन्द्र बनाएं गए हैं। समर्थन मूल्य पर चना के उपार्जन के लिए 12 केन्द्र बनाएं गए हैं। उपार्जन केन्द्रों के लिए बनाएं गए नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे उन्हें आबंटित केन्द्रों के किसानों से शीघ्र सम्पर्क करें और सुनिश्चित करें कि एक सप्ताह के भीतर प्रत्येक केन्द्र पर कम से कम एक किसान से खरीदी हो जाए। खरीफ सीजन 2024-25 में किसानों के लिए कपास, मक्का एवं सोयाबीन के बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं पर्याप्त मात्रा में उर्वरक का भण्डारण करने के निर्देश दिए गए। खरीफ सीजन के लिए किसानों से यूरिया एवं डीएपी का अग्रीम उठाव कराने के निर्देश दिए गए।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि माह अप्रैल के खाद्यान्न का उठाव 17 अप्रैल तक कर लिया जाए एवं हितग्राहियों को 25 अप्रैल तक खाद्यान्न का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाए। नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि माह अप्रैल के लिए जितने गेहूं का कम आबंटन मिला है उसकी पूर्ति के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से सम्पर्क करें और दो दिनों के भीतर जिले के लिए पर्याप्त गेहूं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। अधिकारी इस बात का भी ध्यान रखे कि उचित मूल्य दुकान से किसी भी हितग्राही को अमानक स्तर का खाद्यान्न वितरित ना हो।
Leave a Reply