छतरपुर पुलिस के नशा विरुद्ध अभियान के तहत चौकी घुवारा थाना भगवा पुलिस की कार्यवाही,चौकी घुवारा पुलिस ने 42 पेटी, 378 लीटर अवैध शराब, तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त कर तस्कर को किया गिरफ्तार
छतरपुर पुलिस के नशा विरुद्ध अभियान के तहत चौकी घुवारा थाना भगवा पुलिस की कार्यवाही,चौकी घुवारा पुलिस ने 42 पेटी, 378 लीटर अवैध शराब, तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त कर तस्कर को किया गिरफ्तार
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने आदर्श आचार संहिता एवं शांतिपूर्ण, सुरक्षित परिवेश हेतु समस्त थाना प्रभारी को नशाखोरों एवं अवैध रूप से नशा विक्रय करने वाले विक्रेताओं, तस्करों के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।* छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है।
इसी क्रम में चौकी घुवारा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक बोलेरो वाहन में अवैध शराब विक्रय करने हेतु शाहगढ़ से टीकमगढ़ तरफ जा रही है, मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी घुवारा प्रमोद रोहित द्वारा टीम बनाकर उक्त गाड़ी की घेराबंदी की एवं आरोपी को घेराबंदी कर मय अवैध शराब के पकड़ा । बोलेरो वाहन में अवैध 42 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब कुल मात्रा 378 लीटर कीमती करीबन 1 लाख 36 हजार 500 रुपए की रही पाई गई। जिसे मौके से मय बोलरो वाहन के आरोपी महेंद्र लोधी नि. टीकमगढ़ से जप्त किया। अवैध शराब तस्कर को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जाता है, अवैध शराब के परिवहन एवं अन्य तथ्य पर विवेचना जारी है।
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका- उपनिरीक्षक प्रमोद रोहित चौकी प्रभारी घुवारा , स.उ.नि. धनीराम तिवारी, स उ.नि. रूपराम पटैरिया, प्र.आर. रामप्रकाश, आर. बीरेंद्र सिंह,आर. राजेश,आर. देव कुमार , आर. सतेंद्र सिंह,आर. रूपेश सोनी ।
Leave a Reply