आगामी समय में त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने के लिए पुलिस कण्ट्रोल रूम में आयोजित की गई बैठक

शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा

आगामी समय में त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने के लिए पुलिस कण्ट्रोल रूम में आयोजित की गई बैठक।

कंट्रोल रूम खंडवा में आगामी समय में विभिन्न त्योहार गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि प्रारंभ चेती चंद झूलेलाल जयंती,गणगौर पर्व, ईद,अंबेडकर जयंती, रामनवमी, महावीर जयंती आदि त्योहारों के अवसर पर विभिन्न धर्म के लोगों के द्वारा उपरोक्त त्योहारों के अवसर पर जुलूस आदि निकाले जाने की परंपरा रही है. जिस पर एडीएम खंडवा श्री के आर बढोले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री महेंद्र तारणेकर, अपर कलेक्टर अरविंद चौहान एसडीएम श्री बजरंग बहादुर, नगर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री अरविंद सिंह तोमर,तहसीलदार खंडवा श्री महेश सिंह सोलंकी,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री दिलीप देवड़ा, थाना प्रभारी मोघट रोड निरीक्षक श्री संजय पाठक एवं थाना प्रभारी पदम नगर निरीक्षक श्री अशोक चौहान द्वारा बैठक आयोजित कर सम्बंधित लोगों से चर्चा की गई. इस अवसर पर स्पष्ट रूप से संदेश दिया गया कि वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन हेतु आचार संहिता लागू है अतः आचार्य संहिता का पूर्ण रूपेण पालन किया जावे यात्रा जुलूस का किसी भी प्रकार से राजनैतिक उपयोग ना हो।आवेदक यह सुनिश्चित करें कि शासकीय संपत्ति का विरूपण नहीं हो। कार्यक्रम में कोलाहल अधिनियम का पालन करेंगे तथा साथ-साथ उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश निर्देश का पालन करेंगे, डीजे पूर्णत प्रतिबंधित है. कार्यक्रम प्रमुख कार्यकर्ताओं का पूर्ण नाम पता मोबाइल नंबर सहित संबंधित पुलिस थाने को सूचित करेंगे तथा व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करेंगे। प्रशासन द्वारा त्योहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्वक आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए त्योहारों को मनाने की अपील की गई है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!