छतरपुर पुलिस की नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब,देशी एवं अंग्रेजी अबैध शराब की 8 पेटी मात्रा 68 लीटर सहित तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त।

छतरपुर संवाददाता /मुकेश भार्गव

छतरपुर पुलिस की नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब,देशी एवं अंग्रेजी अबैध शराब की 8 पेटी मात्रा 68 लीटर सहित तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त।

*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ के तस्करों, संग्रह करने वालों, नशाखोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।*

दिनांक 03.04.24 को दिन में रोड पेट्रोलिंग के दौरान थाना सिविल लाइन में दो शराब तस्करों द्वारा मोटर साईकिल पर बीच मे कपडे मे बाधे हुए शराब की तस्करी करने की सूचना प्राप्त हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री निरी. बाल्मीक चौबे के नेतृत्व में दिनांक मुखबिर की बताए स्थान पर मोटर साईकिल पर बीच मे कपडे मे बाधे हुए सामान रखकर लाते हुए दो व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस की गाडी देखकर दोनो संदेही शंकर जी के मंदिर के पास बीडी कालोनी छतरपुर में मोटर साइकिल क्र0 MP-16 MW 3091 HF डीलक्स एवं उस पर रखा हुआ सामान सीसी रोड किनारे पटक कर कालोनी की सकरी रास्ता का फायदा उठाकर नाला तरफ भागने मे सफल हुए उस मोटर साईकिल पर रखे गये सामान की चेक किया गया तो उसमें 8 पेटी कागज के कार्टून में कुल देशी एवं अग्रेजी शराब के शीलबंद 380 क्वाटर मात्रा 68 लीटर 400 मि0ली0 कीमती करीबन 30 हजार रूपये की अबैध शराब पायी गई अबैश शराब एवं शराब के परिवाहन में उपयोग की गई एक HF डीलक्स मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन क्र0- MP-16MW 3091 कीमती करीबन 30 हजार रूपये की घटना स्थल से जप्त किया गया। एकत्रित जानकारी के अनुसार आरोपी वीरू खटीक नि0 बीडी कालोनी देरी रोड छतरपुर व उसके एक साथी शराब तस्करी कर रहे थे जो मौके फरार है। जिनकी तलाश पतारसी जारी है। उक्त अवैध शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी वीरू खटीक नि0 बीडी कालोनी देरी रोड छतरपुर व उसके एक साथी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन छतरपुर में अपराध क्रमांक 222/24 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरी0 बाल्मीक चौबे, सउनि0 हरीश्चन्द्र यादव, प्रआर. राजीव मिश्रा, प्रआर. हरचरण सिंह राजपूत, प्रआर. काजी रजीउद्दीन ,प्रआऱ. जय बेदी, आरक्षक धर्मेंद्र सिरवैया, म.प्रआर. नीलम घोष एवं शासकीय वाहन व चालक प्रआर. ज्वाला कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!