राजनगर पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाने बाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर की वैधानिक कार्यवाही 1000 रुपए सहित तीन मोबाइल फोन किए जप्त

मुकेश भार्गव छतरपुर

राजनगर पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाने बाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर की वैधानिक कार्यवाही 1000 रुपए सहित तीन मोबाइल फोन किए जप्त

*पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को जुंवारियो, सटोरियों एवं जुआ- सट्टा का संचालन करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।*

इसी क्रम में थाना राजनगर पुलिस को दिनांक 02.04.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इमलया मोहल्ला राजनगर में कुछ लोग आईपीएल के मेंच में ऑनलाईन बैवसाइट के माध्यम से सट्टा चला रहे है ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना राजनगर पुलिस टीम मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु बताये स्थान पर जाकर पहुंचे, तीन लड़के पुलिस को आता देखकर भागने लगे, संदेहियों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूंछने पर अपना नाम

1. चाँद खांन पिता कल्लू खांन उम्र 24 साल निवासी इमलया मुहल्ला राजनगर ,

2. समीर रंगरेज पिता बब्लू रंगरेज उम्र 22 साल निवसी इमलया मुहल्ला राजनगर एवं

3. हुसैन खांन पिता अली खांन उम्र 28 साल निवासी सैईयदगंज मुहल्ला राजनगर का होना बताया।

एवं मौके से चौथा आरोपी फैजान खांन भाग जाना बताये। मोबाईल चैक करने पर ऑनलाईन बैवसाईट पर विभिन्न आईडियों / पासवर्ड का उपयोग करते हुये सट्टा खिलाते पाये गये। सट्टा खिलाने के संबंध में बैध दस्तावेज मांगने पर नही होना बताये। आरोपीगणों का कृत्य अपराध की श्रेणी में होने से मौके से तीन मोबाईल एवं 1000/- रुपये नगद जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में इलैक्ट्रोनिक साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाती है प्रकरण में उक्त सट्टा खिलाने बाला मुख्य आरोपी फैजान ख़ान फ़रार है जिनको अतिशीघ्र पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

मुख्य आरोपी की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में निम्नांकित की रही महात्वपूर्ण भूमिका- उपनिरी सिद्धार्थ शर्मा थाना प्रभारी राजनगर, उनि मन भरन सिंह, आर. 1253 शिवकुमार आर. 1166 संजय आर. 1008 अंकित आर. 382 अमन खान आर. 1323 शत्रुघन चालक आर. 630 नारायण की विशेष भूमिका रही है

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!