छिंदवाड़ा से बुद्धनाथ चौहान की रिपोर्ट
उमरेठ पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब एवं अवैध रेत परिवहन करते हुये आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनीष खत्री अति.पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी.सिह के निर्देशन मे जिला छिन्दवाडा मे अवैध शराब मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो, विक्रय करने वालो एवं अवैध शराब भण्डारण करने वाले एवं अवैध रेत परिवहन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत परासिया अनुविभागी अधिकारी जितेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व मे उमरेठ थाना प्रभारी विजयराव माहोरे द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सूचना प्राप्त होने पर दिनांक मंगलवार को ग्राम मुजावरमाल मे रामजी उइके के घर के सामने मुखबिर की सूचना पर एक लाल रंग के महिन्द्रा कंपनी के ट्रैक्टर चालक दिनेश पिता माठू तेकाम उम्र-20 वर्ष निवासी बेलखेडा थाना लावाघोघरी द्वारा ट्रैक्टर ट्राली मे अवैध रुप से रेत चोरी कर कर परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर विधिवत कार्यवाही कर ट्रैक्टर ट्राली मय खनिज रेत के जप्त किया गया।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 113/24 धारा 379 ताहि 53 म.प्र. गौण खनिज अधि का पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम मे ग्राम जायदेही मुजावर माल मे मंसू पिता प्रेम वाडीवा के घर के पीछे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दबिश देकर पकडा जिसके पास दो प्लास्टिक की तीस तीस लीटर वाले ड्रम मे कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब कीतमी 6000 रुपये की पाई गई आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आब. अधि का पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया आरोपी द्वारा शराब निर्माण हेतु उपयोग में लाई जाने वाली भठ्ठी एवं 40 किलो महुआ लाहन नष्ट किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 114/24 धारा 34(2) आब. अधि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।












Leave a Reply