तीर्थ क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए समाजसेवी सुनील जैन तीर्थ क्षेत्र में हुए सम्मानित

शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा

तीर्थ क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए समाजसेवी सुनील जैन तीर्थ क्षेत्र में हुए सम्मानित,

खंडवा जैन समाज की पदाधिकारीयो ने ज्योतिषविद योगभूषण जी महाराज से मुलाकात कर खंडवा आगमन का दिया निमंत्रण,

खंडवा ।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी होली एवं रंग पंचमी के पावन अवसर पर ओंकारेश्वर के समीप मां नर्मदा रेवा के तट पर होली के पावन अवसर पर जहां दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन हुआ जहां भगवान बाहुबली के मस्तकाभिषेक के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई, समाज के सचिव एवं तीर्थ क्षेत्र के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि रंग पंचमी के पावन अवसर पर खरगोन के समीप उन पावागरी सिद्ध क्षेत्र में दो दिवसीय वार्षिक मेले के तहत शोभायात्रा के साथ सभी के कल्याण के लिए भगवान का अभिषेक एवं शांति धारा योग भूषण जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुई, आचार्य विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज के परम शिष्य मंत्र महर्षि ज्योतिष विद धर्मयोगी गुरुदेव डॉक्टर योग भूषण जी महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि पावागिरि ऊन ऊर्जावान और पवित्र तीर्थ है हमारे जीवन में किसी सिद्ध क्षेत्र की वंदना पवित्र भावना से करना चाहिए और अपने स्वभाव को गुण ग्राहक बनाना चाहिए ,जैन शासन में चमत्कार चाहते हो तो अपनी भक्ति में इतनी शक्ति लगा दो की चमत्कार हो जाए।जैन धर्म में चमत्कार को नमस्कार नही बल्कि नमस्कार से चमत्कार हो जाता है ,भगवान आपका प्रेजेंटेशन नही अटेंशन देखते है , समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि योगभूषण जी महाराज को खंडवा समाज के अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया सचिव सुनील जैन, वीरेंद्र जैन देवेंद्र जैन, पवन गदीया, अचिंद्र जैन ने खंडवा आगमन का निमंत्रण दिया, इस पर महाराज श्री ने कहा कि शीघ्र ही खंडवा आकर मंदिरों के दर्शन का लाभ प्राप्त करूंगा, और मंदिरों की वास्तु का भी अध्ययन करूंगा, सिद्धवरकुट में आयोजित वार्षिक मेले में खंडवा जैन समाज के सचिव एवं सिद्ध क्षेत्र के सदस्य सुनील जैन का जिला प्रशासन के साथ तीर्थ के लिए सकारात्मक सहयोग एवं तीर्थ क्षेत्र के कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार के लिए सिद्ध क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, महामंत्री विजय काला, मेला संयोजक बाबूलाल जैन द्वारा शाल श्रीफल एवं तीर्थ क्षेत्र के स्मृति चिन्ह से विशेष रूप से सम्मानित किया गया इस अवसर पर कमेटी द्वारा तीर्थ क्षेत्र में आवासीय परिसर एवं संतो के आहार कक्ष के निर्माण को लेकर सभी दानदाताओं का सम्मान भी किया गया, वार्षिक मेले में निमाड मालवा खरगोन खंडवा, सनावद ,बड़वाह, इंदौर बड़वानी, मनावर ,बाकानेर, भीकनगांव, पंधाना व अन्य शहरों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!