महेश्वर पंचायत बडबेल में पानी की अवैध वसूली पानी नहीं तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार
आपको बताना चाहेंगे कि महेश्वर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली पंचायत में नल जल योजना से 70 घर पानी से है वंचित है हमारे जिला ब्यूरो जीतू पटेल जी ने ग्रामीणों से जब जानकारी चाहिए तो रेखा बाई और सोहन अंसारी उनके द्वारा बताया गया कि
पिछले 1 महीने से पानी नहीं दिया जा रहा है पर्याप्त पानी होने के बाद भी और हमें एक किलोमीटर दूर से कुएं से पानी ला रहे हैं और ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के द्वारा जल कर रसीद पैसे लेकर किसी से 50 तो किसी से ₹100 लिए जा रहे हैं उसके बाद भी हमें पानी नहीं दिया जा रहा है रुक्मिणी बाई ने बताया अभी सामने चुनाव है सभी नेता वोट मांगने के लिए आएंगे दरवाजे पर हम प्यास परेशान हैं अभी हमारी समस्या को देखने वाला कोई नहीं है अगर हमारी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो हम जिला मुख्यालय जाकर आंदोलन करेंगे
एक तरफ कलेक्टर कर्मवीर शर्मा पेयजल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा बैठक ले रहे हैं लोग स्वस्थ यांत्रिक विभाग अधिकारियों को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारियों भीष्म काल की जिले में पेयजल व्यवस्था करें और दूसरी और अधिकारी कर्मचारी लगे हैं अवैध वसूली करने में आप देखना होगा कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण होगा कि पहले की जैसी परेशानियां देखने में आएगी
Leave a Reply