कन्हरगांव और तिगाई की महिला सरपंचों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल
जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत कन्हरगांव और तिगाई सरपंच ने अपनी पंच बॉडी के साथ कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल ग्राम पंचायत तिगाई सरपंच श्रीमती रेखा धुर्वे एवं ग्राम पंचायत कन्हरगांव सरपंच इंदिरा टांडेकर ने भाजपा की नीति रीति से प्रभावित होकर,भाजपा कार्यालय परासिया में भाजपा नेत्री ज्योति डेहरिया उमरेठ मंडल अध्यक्ष कमलेश धुर्वे के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
Leave a Reply