मासूम बच्चों का रमजान में स्कूल रिजल्ट ,पास होने की खुशी ईद की खुशी जैसा माहौल
शासकीय मान्यता प्राप्त ब्राइट एकेडमी मनावर के द्वारा आज दिनांक 1, 4, 2024 को कक्षा नर्सरी से तीसरी तक का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर परीक्षा पास कर स्कूल का नाम के साथ मां बाप और नगर का नाम रोशन किया बच्चो को रमजान मैं रिजल्ट परीक्षा मैं पास होने पे ईद की खुशी जैसा लग रहा है।ब्राइट एकेडमी मनावर के अध्यक्ष शहर काजी डॉक्टर जमीलुल्लाह सिद्दीकी साहब के द्वारा बच्चों को मार्क शीट रिजल्ट दिया जानकारी प्रिंसिपल अजहर अगवान सर ने दी।उन्होंने बताया नए सत्र का प्रवेश प्रारंभ हो गया है।
Leave a Reply