सद्भावना मंच सदस्यों ने खण्डवा एसपी मनोज कुमार राय से की मुलाकात कर किया सम्मान।
सद्भावना मंच सदस्यों ने एसपी मनोज राय से मुलाकात के दौरान शहर के बारे में तथा शांति व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। एसपी को मंच के आमने-सामने कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया।जिसे उन्होंने स्वीकार कर शीघ्र ही आने की सहमति दी। सदस्यों ने गर्मजोशी से उनका सम्मान किया। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, सदस्य पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉक्टर जगदीश चौरे, ओम पिल्लै, डॉक्टर एम एम कुरैशी, गणेश भावसार, सुनील जैन, निर्मल मंगवानी, राजेश पोरपंथ, अर्जुन बुंदेला, नारायण फरकले,एन एन दवे,सुभाष मीणा, देवेन्द्र जैन आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply