मप्र मे फिर करवट लेगा मौसम…इन जिलों में हो सकती है वारिश
मध्य प्रदेश में इन दिनों पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से राज्य के 8 जिलों में शुक्रवार से राहत का अनुमान है. मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में बादल छाने के साथ ही बारिश के आसार जताए हैं, जबकि शनिवार 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार जिन 8 जिलों में बारिश का अनुमान है, उनमें श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और नीमच शामिल हैं. वहीं शनिवार को 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, पांढुर्णा और बालाघाट जिला शामिल हैं. इसके अलावा 31 मार्च को छिंदवाड़ा, सिंगरौली,रीवा,बालाघाट, छतरपुर, डिंडोरी, सतना, सिवनी और पन्ना जिले में बूंदाबांदी और बादल छाए रहने की संभावना बन रही है.
Leave a Reply