मां शारदा धाम में कुछ दिन के लिए बंद रहेगा रोप-वे, मंदिर की सीढ़ियां नहीं चढ़नी है तो इस सुविधा का करें इस्तेमाल
मैहर । अगर आप मैहर धाम आ रहे हैं तो थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. क्योंकि कुछ दिनों के लिए यहां रोप-वे बंद हो गया है. भक्तों को सीढ़ियां चढ़कर ही मंदिर तक जाना होगा. हालांकि, वैन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, इसके लिए रुपये खर्च करने होंगे.
मां शारदा की नगरी मैहर में चैत्र नवरात्रि पर 15 दिन का मेला लगता है. चैत्र नवरात्रि में लाखों की संख्या में दर्शनार्थी मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर पहुंचते हैं. इसी मेले की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 3 अप्रैल तक रोपवे को बंद कर दिया गया है.
3 अप्रैल तक रोपवे बंद होने की वजह से यात्रियों को त्रिकूट पर्वत में विराजी माई के दर्शन के लिए सीढ़ियां चढ़कर जाना होगा. इसके अतिरिक्त एक और विकल्प है, जिसके द्वारा माता शारदा के दर्शन किए जा सकते हैं. लेकिन इसके लिए भक्तों को रुपये खर्च करने होंगे.
मां शारदा के दर्शन के लिए पहाड़ी के ऊपर जाने का तीसरा माध्यम वैन सेवा है, जिसके लिए आप को 6 लोगों के लिए 501 रुपये देने होते हैं, जिसमें आने-जाने दोनों का चार्ज जुड़ा होता है. इसकी बुकिंग वहीं पर काउंटर से होती है.
वैन की बुकिंग के लिए आप को रोप-वे के पीछे जहां से मंदिर जाने वाली सीढ़ियों की शुरुआत होती है, वहां वैन बुकिंग काउंटर में जाना होगा. वहीं तुरंत ही टिकट लेकर आप वैन से दर्शन के लिए ऊपर जा सकते हैं. वैन द्वारा जाने को लेकर भी मान्यता है कि पहाड़ी के चारों ओर से परिक्रमा होती है, जिसे मां के मंदिर परिक्रमा से जोड़ कर देखा जाता है. वैन से यात्रा करना काफी मनमोहक लगता है. घुमावदार रास्तों से वैन जब पहाड़ी के शिखर की ओर बढ़ती है सुंदर नजारे देखने के साथ सुकून भी मिलता है.
Leave a Reply