हज यात्रा में महरम कोटे की सभी वेटिंग क्लियर करने की माँग

मनावर से शकील खान की खबर

हज यात्रा में महरम कोटे की सभी वेटिंग क्लियर करने की माँग

, ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी ने ‘अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी’ से माँग की है कि हज यात्रा 2024 के लिए महरम कोटे की सभी 198 सीटें क्लियर कर दें, उल्लेखनीय है की पिछले दिनों हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने महरम कोटे के लिए देश भर से 500 अतिरिक्त आवेदन बुलवाए थे जबकि उसे कुल वैध आवेदन 698 प्राप्त हुए थे, ड्रा पद्धति के माध्यम से 500 लोगों का चयन कर शेष को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, महरम कोटा उन महिलाओं के लिए जारी किया जाता है जिन्होंने हज आवेदन की प्रक्रिया के वक़्त आरक्षित श्रेणी के समूह में सीमित सदस्यों की बंदिश होने की वजह से अपने सगे महरम के साथ आवेदन नही कर सकी थीं, उदाहरण के लिए माँ-बेटे ने आरक्षित श्रेणी में हज के लिए आवेदन किया चूँकि माँ की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक है अतः समूह में केवल बेटा ही उनके साथ जा सकेगा, महरम कोटा इसलिए जारी किया जाता है ताकि माँ के साथ बेटा अपनी पत्नि को भी शामिल कर ले ताकि उसे भी हज का अवसर मिल जाए, यही स्थिति अन्य सगे रिश्तों के लिए भी है,

सोसायटी के चेयरमैन मुकीत खान ने कहा कि प्रतीक्षा सूची में रखे महरम कोटे के सभी आवेदन स्वीकार कर लेना चाहिए, हज कमेटी के माध्यम से जीवन में एक बार हज पर जाने का नियम है विशेष परिस्थितियों में अतिरिक्त शुल्क का भुगतान कर रिपीटर में हज पर जा सकते हैं, महरम कोटा लोगों की सुविधा के लिए निकाला जाता है ताकि लोग हज कमेटी के माध्यम से जीवन में एक बार हज पर जाने के नियम का पालन कर सकें,

*मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल रहीम तिगाले ,इंदौर संभाग मीडिया प्रभारी सैयद रिजवान अली ने महरम कोटे में चयनित हुए आवेदकों से अपने मूल पासपोर्ट, हज फार्म, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज एवम दोनों जमा किश्तों की पे इन स्लिप 5 अप्रेल या उससे पहले राज्य हज कमेटी के कार्यालय में जमा करावें*

जानकारी

*हाजी अब्दुल.गफ्फार खत्री*

सेक्रेटरी- मध्यप्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी. ने दी।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!