एकता का प्रतीक है रमजान पर्व अनिल जैन, रमजान पर्व भाई चारा और एकता का पर्व है।
प्रेस क्लब मनावर रजिस्टर्ड संस्था ने रमजान पर्व पे मुस्लिम पत्रकारों कलमकार साथियों का रोजा खुलवाया फल फ्रूट खजूर सामग्री उपहार मैं देकर।इस अवसर पे काजी सैयद हमीदुदीन प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन,जयप्रकाश सेन,विश्व दीप मिश्रा विश्वजीत सेन सैयद रिजवान अली सैयद अखलाक अली मोहम्मद अयाज खान फारुक नसिर ख़ान
अश्पाक बबलू मौजूद रहे। अनिल जैन ने कहा एकता का प्रतीक है रमजान पर्व , जयप्रकाश सेन ने कहा मालिक और बंदे के बीच का मामला रोजा है भीषण गर्मी मैं भूखे प्यासे रहकर इबादत करने बड़ी बात है। विश्व मिश्रा ने कहा गंगा जमुना की तहजीब हमे हमारे अपनो के पास खींच लाई
Leave a Reply