जेसीआई क्लब द्वारा नशे की होली जला जलाकर नशा मुक्ति का दिया संदेश,
खंडवा।। नशा निश्चित मौत है नशा खराब है नशे से कई जिंदगी खराब होती है, इस अवधारणा को लेकर खंडवा जेसीआई लगातार नशे के खिलाफ लड़ रहा है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जेसीआई क्लब द्वारा खंडवा के हृदय स्थल घंटाघर पर नशे की सामग्री की होलि का दहन किया गया, होली दहन पर सभी पदाधिकारी ने संदेश देकर नशा छोड़ने का आह्वान किया, क्योंकि नशे से हम खुद तो बर्बाद होते हैं, हमारा परिवार भी बर्बाद हो जाता है, सभी प्रकार के नशे से हम मुक्त होकर अच्छा जीवन जी सकते हैं, रविवार होली दहन के अवसर पर नशे की होली जलाई गई अध्यक्ष ज्योति वालंजकर ने लोगों से नशा छोड़ने की अपील की पूर्व अध्यक्षअनिल बाहेती नागेश वालंजकर ने बताया की यह अभियान लगातार 24 वर्ष से चल रहा है इस अवसर पर नशे की वस्तुओं की होली जलाई गयी, नशे की होली कार्यक्रम में आभार सचिव हर्षदीप अग्रवाल ने व्यक्त किया, इस अवसर पर जेसी ज्योति वॉलांजकर, हर्षदीपअग्रवाल, अनुज खंडेलवाल , अनिल बाहेती , नागेश वालंजकर, धर्मेंद्र बजाज, सुनील जैन शशिकांत तिवारी, मनोज मिश्रा,हरवतं कुकरेजा ,जेसी शैलेंद्र वर्मा ,जेसी मूवीस खान,जेसी अनिरुद्ध राजावत,
विजय भट्ट , यशस्वी हरपाल, जेसी धर्मेंद्र जोहरी, संदेश थरपाल, मोहित श्रीमाली , देवराज सिंह ,जेसी जतिन हिंगोरानी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Leave a Reply