खेतिया पानसेमल से राजू गायकवाड
*पानसेमल थाने के नवनिर्मित कांफ्रेंस हॉल में आगामी त्यौहारों को लेकर बैठक संपन्न हुई*

*पानसेमल खेतिया से *****?
पानसेमल पुलिस थाने के नवनिर्मित कांफ्रेंस हाल में भंगोरिया पर्व को लेकर
नगर के गणमान्य नागरिकों कि उपस्थिति में शांति समिति कि बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नगर पटेल के सुपुत्र श्री जयप्रकाश अग्रवाल ने होलिका दहन स्पॉट के पास महिलाओं कि सुरक्षा व्यवस्था में महिला पुलिस कि ड्यूटी लगाये जाने कि मांग कि ।
साथ ही हितेंद्र कुमार हरशोला जी ने नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पार्किंग व्यवस्था का सुझाव दिया।
भंगोरिया, होलिका, रंगपंचमी , ईद ,आदि पर्वो के संबंध में रखी गई महत्वपूर्ण बैठक में एसडीएम रमेशचंद्र सिसोदिया , पानसेमल थाना प्रभारी मंसाराम वगेन, तहसीलदार सुनील सिसोदिया, नगर परिषद अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र भंडारकर जी, भाजपा ज़िला महामंत्री श्री अनूप मिश्रा जी, नगर परिषद उपाध्यक्ष साहेबराव चौधरी जी, नगर के विभिन्न वार्डों के पार्षद गण,पूर्व नगर अध्यक्ष श्री ओम खंडेलवाल जी, सुनील शुक्ला जी, महिला शक्ति में सलोनी राणा जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सचिन चौहान जी, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री दिलीप राव शीतोलें, नगर दरोगा स्वछता विभाग सतीलाल मराठे, जल प्रदाय विभाग से, देवीदास खेरे, अग्नि शमन विभाग के फायर फाइटर चालक चेतराम डुडवे, ग्रामीण क्षेत्रों से सरपंच गण, गांव पटेल गण आदि उपस्थित रहे। जीनकी उपस्थिति में आगामी त्योहारों को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कि जाकर नगर के गणमान्यों से सुझाव मांगे गए एवं आगामी त्योहारों में नगर हित में सहयोग कि अपेक्षा कि गई है। इसमें ध्यान रखने योग्य तिथियां हैं दिनांक 23/3/2024 समय शाम 4:30 बजे नगर पटेल एवं नगर परिषद प्रतिनिधि आदि द्वारा होली का डांडा रोपण किया जाएगा एवम पश्चात दिनांक 24/3/2024 को रात्रि 11:30 बजे होलिका दहन किया जाएगा।
*पानसेमल खेतिया से राजु गायकवाड़ की रिपोर्ट*✍️🎤










Leave a Reply