लकड़ी तस्करों द्वारा सुल्तानगंज के जंगलों से इमारती लकड़ी सागौन के पेड़ों की कटाई कर बर्बाद कर रहे जंगल

लोकेशन बेगमगंज

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन

रायसेन।जिले की तहसील बेगमगंज के
सुल्तानगंज इलाके में लंबे अरसे से सागौन लकड़ी की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है।बताया यह जा रहा है कि इन इमारती लकड़ी सागौन के तस्करों को सत्ताधारी सरकार और सफेद पोश नेताओं विधायक का संरक्षण हासिल है।इसीलिए यह लकड़ी तस्करों का गिरोह बेख़ौफ़ होकर जंगलों में खड़े बेशकीमती सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर जमकर कमाई करने में जुटे हुए हैं।वन कर्मियों की जंगल गश्त पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
सुल्तानगंज का मामला:चालक की निशानदेही पर अफसरों ने आरोपियों के घर से जब्त की सागौन की सिल्लियां ……
जिले की तहसील बेगमगंज के सुल्तानगंज इलाके में अवैध रूप से सागौन का फर्नीचर लेकर जा रहे पिक अप चालक ने वन रक्षक को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। चालक को पकड़कर वन अफसरों ने उससे पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर आरोपियों के घर से बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी जब्त की है।
वन विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने भैंसा पहुंचकर घटना के मुख्य आरोपी राघवेन्द्र उर्फ अन्नू राजपूत के घर व बाड़े पर छापा मारा और सागौन की सिल्लियां 30 नग 1.336 घन मीटर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया।छापेमार कार्रवाई के दौरान प्रभारी वन परिक्षेत्र प्रभारी बेगमगंज धीरेंद्र पांडे, डिप्टी रेंजर सुशील पटेल, एमएल डाबर, वन रक्षक बृजकिशोर तिवारी ,सद्दाम खान ,विकास साहू , संदीप दुबे , प्रीतम लोधी, नीलेश शिल्पी, प्रदीप लोधी , मुकेश चौरसिया ,नीरज राठौर आदि मौजूद थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!