शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा
सद्भावना मंच की मुहिम,पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने के लिए दादा दरबार में किया सद्बुद्धि यज्ञ
खंडवा।। जब तक पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल एवं डीजल की कीमत कम नहीं करेंगी, तब तक सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा सतत मुहिम चला कर इसका विरोध दर्ज करवाया जाता रहेगा। सद्भावना मंच द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत को कम करवाने के लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं जिसके तहत अपर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौपा गया, वही सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया एवं पेट्रोलियम मंत्री को ईमेल एवं फैक्स भी किए गए हैं। तत्पर उपरांत आज गुरुवार के दिन मंच सदस्य दादाजी धुनीवाला दरबार पहुंचे और धुनी मैया में पेट्रोलियम कंपनियों को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए हवन यज्ञ किया गया। चार-पांच दिनों पूर्व कमिश्नर इंदौर कार्यालय में सभी पेट्रोलियम कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों, सेतु निगम अधिकारी एवं नेशनल हाईवे अधिकारियों की बैठक में बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि शीघ्र ही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें खंडवा, बुरहानपुर एवं खरगोन के लिए कम की जायेगी। किंतु आज तक भी यह कीमत कम नहीं हुई है नर्मदा पुल के क्षतिग्रस्त की बात कही जाकर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ाई गई थी किंतु अब आवागमन शुरू होने के पश्चात भी कीमत कम नहीं किए जाने से आम जनता के जेब पर आर्थिक बोझ पड रहा है जिससें जनता में रोज व्याप्त है। यदि शीघ्र ही कीमत कम नहीं हुई तो सद्भावना मंच द्वारा आंदोलन कर खंडवा बंद का आव्हान भी किया जा सकता है। इस दौरान दादा दरबार में सद्भावना मंच के मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, सुनिल जैन, गणेश भावसार, डॉ एमएम कुरैशी, ओम पिल्लै, निर्मल मंगवानी, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, आदित्य भावसार एवं राजेश पोरपंथ आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply