इरफान अंसारी
आसन्न लोकसभा निर्वाचन – 2024 को सुगम और निष्पक्ष ढंग से निष्पादित करने हेतु पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा निर्देशित किया गया

। आदर्श आचरण संहिता की अवधि में पूर्व रिकार्ड धारी अपराधियों के विरुद्ध अधिकाधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ अवैध गतिविधियों की प्रभावी रोकथाम के सम्बन्ध में विस्तार से समझाइश दी। अंतरराज्यीय तथा अन्तर जिला सीमा के चेक नाकों पर लगे बल को उनके द्वारा की जाने वाली समस्त कार्यवाहियों का स्वरूप समझाया।
कार्यवाही के दौरान सख्त किन्तु संयत व्यवहार के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी थाना काली देवी दिनेश शर्मा द्वारा मतदान दिवस सहित पुरी आचार संहिता की अवधि में क्या करें, क्या न करें विषयक विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, साथ ही निर्वाचन के दौरान उपयोगी विभिन्न अधिनियम तथा उनके
अंतर्गत कार्यवाही की जाने पर बरती जाने वालीं व्यवहारिक सावधानियों की जानकारी दी गई।इस कार्यशाला का आयोजन अखिलेश राय, रक्षित निरीक्षक तथा सूबेदार कोमल मीना, आर राजेंद्र जिला रक्षित केंद्र झाबुआ द्वारा किया गया।*










Leave a Reply