शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा
संभागायुक्त इंदौर संभाग दीपक सिंह एवं आईजी ने जिले में निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की, कहा की मतदाताओं को मतदान के प्रति करे जागरूक।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन हेतु कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके लिए जिले में की गई तैयारियों की समीक्षा संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री दीपक सिंह एवं आईजी श्री अनुराग ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की। इस दौरान डीआईजी श्री अतुल सिंह, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, श्री राजेश रघुवंशी सहित निर्वाचन कार्य के नोडल अधिकारी मौजूद थे। बैठक में संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री सिंह ने पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के संबंध में भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही अब तक की गई कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों पर मतदान का प्रतिशत कम है उन्हें बढ़ाने की कार्यवाही करें। साथ ही स्वीप गतिविधियों के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करें।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान अब तक की गई तैयारियों के बारे में प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सभी सेक्टर अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र का दौरा कर मतदान केन्द्रों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जा रही है।।
Leave a Reply