कुशवाह कल्याण विभाग के अध्यक्ष एव राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नारायणसिंह कुशवाह विदिशा भोपाल को जिला क्षत्रिय कुशवाह समाज संगठन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘‘जीवन जीने की कला मोटिवेशनल प्रेरणा भेट की

मनावर:- शकील खान मानव 9755 49 87 52

जिला क्षत्रिय कुशवाह समाज संगठन खरगोन,बडवानी,धार के जिला अध्यक्ष रमेशचन्द्र कुशवाह एवं जिला महामंत्री नन्दराम कुशवाह बडवानी ने कुशवाह कल्याण विभाग के अध्यक्ष एव राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नारायणसिंह कुशवाह विदिशा भोपाल को जिला क्षत्रिय कुशवाह समाज संगठन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘‘जीवन जीने की कला मोटिवेशनल प्रेरणा’’ भंेट गई एव समाज के कल्याण के लिये सहयोग की माग की गई । पुस्तक वितरण कुशवाह समाज में निशुल्क किया जा रहा है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!