श्री गजानन जी महाराज का 104 वाॅ अवतरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम श्री बालीपुरधाम में हो रहे हैं।  सुनील लहरी जो की टीवी सीरियल में लक्ष्मण का रोल किया था वह भी आ रहे हैं।

मनावर शकील खान

9755 49 87 52

श्री गजानन जी महाराज का 104 वाॅ अवतरण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम श्री बालीपुरधाम में हो रहे हैं।

सुनील लहरी जो की टीवी सीरियल में लक्ष्मण का रोल किया था वह भी आ रहे हैं।

 

श्री बालीपुर धाम में अवतार श्री गजानंद जी महाराज ने भगवान स्वरूप इस धरती पर अवतरण लिया है ।इंटर कॉलेज बड़वानी से शिक्षा ग्रहण कर वे बालीपुरधाम आए और शमशान भूमि को अपनी तपस्या के बल पर पूजनीय तीर्थ क्षेत्र बनाया ।

 

 

।श्री गजानन जी महाराज (बाबाजी )को ईश्वर रूपी साक्षात संत मानते थे। और आज भी मानते आ रहै हैं । धरती पर क्षुष्म रूप देखकर ही उनके लाखों अनुयाई आज बन रहे हैं। बड़वानी राजा के यहां पर अपने मधुर वाणी के माध्यम से मांअंबे जी की प्रार्थना,श्री दुर्गासप्तशती का पहला अध्याय से 13 अध्याय तक हुंकार भरकर एवम आखो से अश्रुधारा से सुनाते थे ।बड़वानी राजा रणजीत सिह प्रसन्न हो जाते थे और खुशी में वह कुछ देते थे लेकिन दक्षिणा में कुछ नहीं लेते थे। प्रतिदिन अध्यात्म कार्य से कार्य को राजा के समक्ष सुनाते थे । बाबाजी राजा के आध्यात्मिक गुरु थे ।बाबा जी के 104 वे अवतरण दिवस पर ब्राह्मणी एवं ब्राह्मणों द्वारा गायत्री मंत्र के चतुर्थ दिवस पर जाप किया गया ।दूसरी तरफ हनुमान चालीसा पाठ एवम दुर्गा चालीसा का पाठ किया जा रहा है ।प्रत्येक मातृशक्ति एवं पितृ पक्ष द्वारा 11-11 पाठ किया जा रहे हैं। जन्मोत्सव में मेला जैसा लग रहा है ।दिनांक 24 मार्च को रामानंद सागर द्वारा बनाई गई टीवी सीरियल में रामायण के पात्र सुनील लहरी जो कि लक्ष्मण का रूप धारण किया था। वह भी आ रहे हैं। श्री योगेश जी महाराज एवं सुधाकर जी महाराज की अगुआई मे कार्यक्रम को अपने स्तर पर ब्राह्मणों से भी पाठ करवा रहे हैं। जन्मोत्सव कार्यक्रम में लगभग 5 लाख भक्ता का आने का लक्ष्य है। श्री योगेश जी महाराज एवं श्री सुधाकर जी महाराज द्वारा मंत्र उपचार के माध्यम से हवन किया गया। विभिन्न समितियों के गुरू भक्तो द्वारा अपने-अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। राधेश्याम मोलवीया, पन्नालाल गेहलोत ,कपिल सोलंकी की उपस्थिति में विभिन्न समितियो से अलग-अलग कार्य करवा रहे है। रवि शर्मा, दुर्गा शंकर तारे ,रवींद्र शुक्ला खंडवा से पधारे पंकज शर्मा ,मलतारे जी हद्वारा मातृ शक्तियो से मंत्र जाप करवा रहे हैं । रात्रि कालीन में बालाजी मित्र मंडल धरमपुरी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया । गंधवानी भक्तों की टीम द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया।उक्त जानकारी सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!