दिनेश यादव मैहर
चैत्र नवरात्रि में यात्रियों को मैहर के शारदा मंदिर के पास ही मिलेगा रेल का टिकट
जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल नई सुविधा की शुरुआत मैहर धाम में चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान लगने वाले मेले से करने जा रहा है। मैहर मेले में आने वाले यात्रियों को मंदिर के पास ही रेलवे के कर्मचारी जनरल टिकट उपलब्ध कराएंगे।
*कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूल किया जाएगा*
जबलपुर रेल मंडल द्वारा किए जा रहे इस प्रयोग में यदि सब कुछ अच्छा रहा तो आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर धार्मिक मेले, सांस्कृतिक आयोजनों में लोगों को उनके पास जाकर जनरल टिकट बेची जाएगी, ताकि वे आयाेजन के बाद स्टेशन पर टिकट काउंटर पर लंबी कतार में लगने की बजाए सीधे ट्रेन में सफर कर सकें। विभाग ने अपने टिकट चेकिंग स्टाफ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। वह मशीन लेकर मेले में जाएंगे और यात्रियाें की मांग के आधार पर टिकट बनाकर उन्हें देंगे। इसमें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूल किया जाएगा।
*टिकट का दाम भी काउंटर टिकट का ही होगा*
1. कमर्शियल विभाग ने अपने टिकट चेकिंग स्टाफ को यह मशीन दी है। यह मेले में टिकट स्टाल में बैठकर यात्रियों को जनरल टिकट देंगे।
2. यात्री को सिर्फ अपने गंतव्य स्टेशन, नाम और मोबाइल नंबर बताना है। जिसे फीड करके मोबाइल टिकट मशीन से टिकट मिल जाएगी।
3. इस टिकट के दाम का भुगतान यात्री कैश या फिर क्यूआर कोड स्कैन कर सकता है। टिकट का दाम भी काउंटर टिकट का ही होगा।
4. इस मोबाइल टिकट मशीन में दो डिवाइस हैं, पहले में टिकट स्टाफ जानकारी इनपुट करेगा, दूसरी मशीन से टिकट की पर्ची निकलेगी।
5. अभी तीन मशीन से ही जनरल टिकट बनाने का काम हाेगा, सफल प्रयोग रहा तो इन मशीनों की संख्या और बढ़ेगी।
*रेलवे के कर्मचारी टिकट देने के लिए तैनात किए जाएंगे*
जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग को मोबाइल टिकट मशीन दी गई हैं, जिनमें रेल कर्मचारी अपना पासवार्ड डालने के बाद आप को संबंधित स्टेशन से गंतव्य तक की टिकट निकाल कर देंगे। मतलब यदि आप मेले या फिर किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में हैं तो वहां पर भी रेलवे के कर्मचारी टिकट देने के लिए तैनात किए जाएंगे।
*इनका कहना क्या है*
जबलपुर रेल मंडल जनरल टिकट की सुविधा का और विस्तारित करने जा रहा है। इसके लिए यात्री को जनरल टिकट लेने के लिए काउंटर पर आने या फिर स्टेशन के 300 मीटर की परिधि में रहने की जरूरत नहीं है। रेल स्टाफ से यात्री स्टेशन से दूर रहने पर भी टिकट ले सकता है। इस सुविधा को हम प्रयोग के तौर पर चैत नवरात्रि में उपयोग करने जा रहे हैं।
*विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल*
Leave a Reply